देहरादून, अगस्त 2 -- उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ, रेशम फेडरेशन और श्रीदरबार साहिब, देहरादून जल्द एक एमओयू पर हस्ताक्षर करने जा रहे हैं। इसमें दोनों पारंपरिक उत्पादों को नया बाजार उपलब्ध कराने के साथ ही आधुनिक कृषि, महिला सशक्तिकरण और जैविक विकास के क्षेत्र में भी मिलकर काम करेंगे। उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ एवं रेशम फेडरेशन के प्रबंध निदेशक आनंद शुक्ल ने श्रीदरबार साहिब के महंत देवेंद्र दास महाराज से मुलाकात कर प्रस्तावित योजनाओं का ब्यौरा रखा। महंत देवेंद्र दास ने इसे सामाजिक उत्थान के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। सहकारी संघ अपने उत्पादों की बिक्री के लिए एसजीआरआर से जुड़े संस्थानों में आउटलेट खोलेगा। इससे स्थानीय महिला समूहों, बुनकरों और कारीगरों को स्थायी रोजगार का अवसर मिलेगा। सहकारिता मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि एसजीआरआर जैसे शैक्षणि...