बांका, जून 26 -- बांका,निज संवाददाता। बांका जिले के सहकारिता विभाग के कार्यालय में बुधवार को बिहार राज्य सहकारिता कार्यपालक सहायक संघ के तीन महत्वपूर्ण पदों का चुनाव ऑनलाइन माध्यम से संपन्न हुआ।जिसके बाद परिणाम की भी घोषणा कर दी गई।संघ के तीन पद अध्यक्ष,सचिव और उपाध्यक्ष पद के लिए ऑनलाइन वोटिंग के जरिए चुनाव कराया गया। अध्यक्ष पद के लिए कुल तीन अभ्यर्थियों ने भाग लिया,जिसमें बांका के अक्षय प्रियदर्शी सर्वाधिक 167 मत लाकर विजई घोषित हुए।जबकि सचिव पर भी तीन अभ्यर्थियों में से रोहतास के अनुज कुमार कुल 128 मत लाकर सम्यक रूप से विजई हुए।वहीं संघ के उपाध्यक्ष पद पर दो अभ्यर्थियों में से सिवान में धनंजय पाठक 135 मत लाकर विजय घोषित हुए।ऑनलाइन पोल के माध्यम से हुए इस चुनाव में बिहार राज्य सहकारिता के सभी कार्यपालक सहायकों ने भाग लेकर मतदान की प्रक...