छपरा, सितम्बर 15 -- सोनपुर के सुनील कुमार बने टूर्नामेंट कमिशन के चेयरपर्सन हाजीपुर की स्वीटी को एथलीट कमीशन के चेयरपर्सन और ज्योति को संयुक्त सचिव पद की सौंपी गई जबावदेही राज्य सवात संघ की पांचवी वार्षिक आम सभा में कार्यकारणी का चुनाव संपन्न 16 बिहार राज्य सवात संघ की पांचवीं वार्षिक आम सभा में शामिल सदस्य सोनपुर , संवाद सूत्र। बिहार राज्य सवात संघ की सोमवार को आयोजित पांचवीं वार्षिक आम सभा में कार्यकारिणी का चुनाव सर्व सम्मति से संपन्न हो गया। आम सभा में पूर्व खेल मंत्री शिवचंद्र राम को मुख्य संरक्षक, संजीव कुमार -अध्यक्ष, रंजीत प्रसाद श्रीवास्तव -उपाध्यक्ष, ई. राहुल श्रीवास्तव- सचिव, सुरज कुमार -संयुक्त सचिव, शिल्पी सोनम- कोषाध्यक्ष, उपासना आनंद- ऑडिटर व प्रियंका को कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया । वहीं कमीशन के सदस्य के तौर पर ट...