देवरिया, जुलाई 24 -- देवरिया, निज संवाददाता प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के राज्य सलाहकार सदस्य दीपक गौतम कन्नौजिया ने बुधवार को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत जिले तीन गावों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में तेज़ी लाने का दिशा निर्देश दिया। इस दौरान सलाहकार सदस्य कन्नौजिया ने विकास खंड गौरीबाजार के पिपरधानी, बैतालपुर के मुकुंदपुर व सदर में ग्राम पंचायत सिरसिया का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायतों को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने हेतु योजनाओं के क्रियान्वयन, लाभार्थी हित, एवं क्षेत्रीय समस्याओं की समीक्षा करते हुये,स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण एवं स्वच्छता व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था की उपलब्धता एवं गुणवत्ता साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंत...