हल्द्वानी, नवम्बर 5 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। दर्जाधारी बलराज पासी ने राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह को लेकर बुधवार को भाजपा कुमाऊं संभाग कार्यालय में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड की स्थापना की। 25 वर्षों में राज्य सरकार ने कई उपलब्धियां हासिल कीं। प्रदेश सरकार आगामी 25 सालों के लिए नया रोडमैप बनाकर आगे बढ़ेगी। पूर्व सांसद पासी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक विकसित और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प देशवासियों के सामने रखा है। 2050 उत्तराखण्ड राज्य स्थापना का स्वर्ण जयंती वर्ष होगा। उन्होंने देश की सीमाओं पर बलिदान देने वाले जवानों व राज्य आंदोलन के बलिदानियों को भी नमन किया। कहा कि राज्य के रजत जयंती समारोह के तहत 3 नवम्बर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने विध...