गढ़वा, दिसम्बर 8 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। झामुमो के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य मनोज ठाकुर ने कहा कि भाजपा के छूटभैया नेता फंड का रोना रो रहे हैं। कंबल, कर्मचारियों का वेतन व ठेकेदारों को पैसा नहीं मिलने का रोना रो रहे हैं, जबकि कंबल वितरण के लिए जिला प्रशासन ने कंबल क्रय के लिए टेंडर निकाला है। वहीं जिले को तीन लाख रुपए शीतलहर से राहत के लिए जिला को राशि प्राप्त हो चुकी है। उक्त राशि से जरूरतमंद लोगों को शीतलहर से राहत दिलाने के लिए अलाव व्यवस्था और राहत सामग्री वितरण पर खर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सात दिसंबर को भवनाथपुर के झामुमो विधायक अनंत प्रताप देव ने 4.26 करोड़ रुपये का पुल का शिलान्यास किया है। साथ ही अरबों रुपए का अभी तक भवनाथपुर विधानसभा में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया जा चुका है। गढ़वा विधानसभा के भाजपा विधायक अभी तक एक भी योज...