सुपौल, मई 25 -- विभिन्न मांगों को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना शिष्टमंडल ने बीडीओ को सौंपा मांगों का ज्ञापन वीरपुर, एक संवाददाता। स्वच्छता कर्मियों को हटाने, बढ़ती बेरोजगारी, उद्योग धंधे के बंद होने को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बसंतपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना दिया। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चुनचुन कुमार ने की। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए कीसरकार युवाओं को रोजगार देने मे अक्षम साबित हो रही है। उद्योग धंधे बंद हो रहे है। मजदूरों का पलायन हो रहा है। बेरोजगारी इस कदर 15 सालों में बढ़ी की आंकड़ा डरावना लग रहा है। शिक्षक भर्ती का फायदा दूसरे राज्य के लोग उठा रहे हैं। सरकार बड़े-बड़े वादा तो करती है लेकिन उसको पूरा करने में विफल रहती है। बाद में शिष्टमंडल ने राज्य्पाल के नाम मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ...