धनबाद, अगस्त 4 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो रविवार की सुबह तेतुलमारी शक्ति चौक पर आजसू कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की मजबूती को लेकर विचार विमर्श किया। उन्होंने आजसू समर्थकों को आम जनता की मूलभूत समस्याओं के निदान को लेकर पहल करने का निर्देश दिया। विधायक ने पत्रकारों को बताया कि राज्य सरकार रोजगार देने के नाम पर युवाओं को केवल छलने का काम किया है। पांच लाख नियोजन देने में झारखंड सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। कहा कि सरकार अवैध कोयला व लोहे की तस्करी कर रोजगार देने का काम कर रही है। युवाओं को वर्तमान राज्य सरकार से विकास की उम्मीद छोड़ देनी चाहिए। कहा कि पार्टी के कार्यकत्ताओं को विशेष रूप से निर्देश दिया गया है कि गांव गांव पहुंचकर किसानों व जरूरतमंद लोगों के हित व अधिकार को लेकर कार्य करें। मौके पर सां...