कन्नौज, जून 11 -- छिबरामऊ, संवाददाता। आखिरकार हलीमा बीबी से जुड़ी छिबरामऊ देहात की संपत्ति को शत्रु संपत्ति घोषित होने के अग्रिम आदेशों तक राज्य सरकार के निहित कर दी गई है। इसमें छिबरामऊ देहात से जुड़े पांच गाटों की जमीन से जुड़ा आदेश एसडीएम द्वारा किया गया है। नगर के मोहल्ला बिरतिया निवासी हलीमा बीबी के पाकिस्तान चले जाने के बाद उनसे जुड़ी जमीनों पर भूमाफियाओं की नजर लग गई थी। इसको लेकर भूमाफियाओं ने जमकर फर्जीवाड़े किए। यहां तक कि विरासत दर्ज कराने और जमीनों को ऊंचे दामों में बेंचकर बैनामे तक कर दिए गए। किसान नेता गोपाल दुबे टाडा द्वारा जब इस मुद्दे को उठाया गया, तब स्थानीय प्रशासन सक्रिय हुआ। किसान नेता की शिकायत के बाद उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी ने हलीमा बीबी से जुड़ी संपत्तियों की जांच कराई और फिर लंबी कवायद के बाद छिबराम...