रांची, नवम्बर 18 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता को लेकर राज्य सरकार पर फिर निशाना साधा। मरांडी ने कहा कि पूर्व आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को 2 वर्षों तक निलंबित रखने, फिर उन्हें डीजीपी बनाने, रिटायरमेंट के बाद भी सेवा विस्तार देने और अंत में इस्तीफा लेने के पीछे के रहस्य को राज्य की जनता जानना चाहती है। आखिर इसके पीछे कारण क्या है? उन्होंने कहा कि आज तक जो बातें सामने आ रही हैं, उसके पीछे अवैध वसूली, अवैध उत्खनन, रंगदारी और भयादोहन है। अनुराग गुप्ता ने सत्ता संरक्षण में वसूली के लिए इंस्पेक्टर गणेश सिंह, सिपाही रंजीत राणा, बिचौलिया मनोज गुप्ता, हरियाणा के किशन जी जैसे लोगों को बहाल किया था। ये इतने प्रभावी हो गए हैं कि इन लोगों...