काशीपुर, जून 27 -- काशीपुर संवाददाता। काशीपुर के एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पंचायत चुनाव पर पर लगी रोक हटने के बाद कहा कांग्रेस पंचायत चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है। कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर सरकार के द्वारा जारी आरक्षण सूची से छेड़छाड़ की गई थी, जो गंभीर मामला था। सरकार का मकसद पंचायत चुनाव नहीं करवाना था। सरकार ने सभी पदों का रोस्टर तैयार किया, लेकिन जिला पंचायत का रोस्टर तैयार नहीं किया। इससे सरकार की बदनीयती साफ दिखती है। इससे स्पष्ट है कि राज्य सरकार बेईमान है और बेईमानी से चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस कभी भी प्रशासक नियुक्त करने के पक्ष में नहीं रही। इसीलिए कांग्रेस हमेशा सही समय पर चुनाव कराने की बात करती आई है। लेकिन भाजपा हमेशा से ही प्रशासक नियुक्त करने के पक्ष में ...