गढ़वा, जनवरी 17 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प के अनुरूप विकसित भारत रोजगार आजीविका मिशन गारंटी एक्ट 2025 के तहत गरीबों को रोजगार और सम्मान मिलेगा। उसमें आजीविका की सुरक्षा को बढ़ाया गया है। किसानों के हित की रक्षा की गई है। उक्त बातें सांसद वीडी राम ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। उन्होंने कहा कि 20 वर्षों के अनुभव के आधार पर मनरेगा योजना के नाम में परिवर्तन किया गया है। यूपीए के विधायक व मंत्री को विकसित भारत और भगवान राम के नाम के कारण विरोध जता रहे हैं। कांग्रेस व इंडी गठबंधन के लोगों की गलत व मिथ्या बातें हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ऐतिहासिक कार्य को जनता देख रही है। गढ़वा व पलामू में भी कई विकास कार्य, बड़े-बड़े उद्योग धंधे लगाए जा सकते हैं। हम प्रयासरत भी हैं ...