भभुआ, मार्च 3 -- महिला, किसान, छात्र, युवाओं के लिए बजट में कई प्रावधान किए गए हैं बस स्टैंड में सुविधा मिलने की संभावना से यात्रियों की कम होंगी दिक्कतें (बजट) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। राज्य सरकार ने बजट में हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखा है। महिला, किसान, छात्र, युवाओं के लिए बजट में कई प्रावधान किए गए हैं। यात्रियों को बस पड़ाव से आवागमन करने के साथ पेयजल, प्रकाश, शौचालय, यात्री शेड, स्वच्छता आदि की सुविधाएं उपलब्ध हो कराने की दिशा में पहल होगी। महिलाओं को वेंडिंग जोन में कारोबार करने के लिए स्थल निर्धारित करने के साथ उन्हें आरक्षण देने की बात कही गई है। जिम, पिंक टॉयलेट, कन्या विवाह मंडप, पिंक बसें चलवाने के साथ महिला ड्राइवर, क्लीनर व कंडक्टर के रूप में काम देने की बात कही गई है। महिला सिपाहियों के लिए थाना के समीप ही आवास मुहैया करान...