सीवान, जुलाई 18 -- बसंतपुर। पूर्व विधायक एवं जदयू प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सत्यदेव प्रसाद सिंह ने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की नीतीश कुमार की घोषणा को ऐतिहासिक एवं मानवीय कदम बताया है। श्री सिंह ने कहा कि इस फैसले से राज्य के 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा. नीतीश कुमार की सरकार ने हीं बिहार में घर घर बिजली उपलब्ध कराया। आज अगर हर घर में बिजली है तो इसका श्रेय नीतीश कुमार को जाता है। 2005 से पूर्व बिजली के पोल और तार भी कुछ हीं स्थानों पर दिखाई देते थे लेकिन आज हर गली ओर मुहल्ले में बिजली है और हर किसी को इसका लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है जिसका लाभ इसी माह से मिलेगा। सरकार ने अगले तीन वर्षों के अंदर सभी के घरों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की भी घोषणा की है जिससे अगले तीन वर्ष के ब...