हाजीपुर, अप्रैल 22 -- हाजीपुर। नि.सं. बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग राज्य के कलाकारों के लिए एक समर्पित ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल का शुभारंभ किया है। इस पोर्टल के माध्यम से सभी कलाकार अपना पंजीयन करना‌ करा सकेंगे। इस पोर्टल का उद्देश्य राज्य के कलाकारों को सरकारी योजनाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, पुरस्कारों और सांस्कृतिक आयोजनों से जोड़ना है। पंजीकृत कलाकारों को योजनाओं व अनुदानों का मिलेगा लाभ कला, संस्कृति पदाधिकारी,वैशाली ईकाई ने जिले के सभी कलाकारों से अनुरोध हैं कि वे ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल https :// artistregistration.bihar.gov.in पर जाकर अपना पंजीयन करना सुनिश्चित करें। ताकि सरकारी योजनाओं और अनुदानों का लाभ उन तक पहुंच सके। इसके साथ ही पंजीकृत कलाकारों को प्रशिक्षण कार्यक्रमों और कार्यशालाओं में भाग लेने का मौका मिलेगा। पंज...