रांची, सितम्बर 9 -- रांची, संवाददाता। झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ में मंगलवार को राज्य में थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित बच्चों के समुचित इलाज की व्यवस्था की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने कहा कि राज्य सरकार नेशनल ब्लड पॉलिसी को पूरी तरह से लागू करे। इसके लिए हर संभव कदम उठाने की जरूरत है। इसमें मानवता दिखाने की जरूरत है। अदालत ने प्रार्थी से नेशनल ब्लड पॉलिसी को लागू करने के लिए सुझाव मांगा है। अदालत ने प्रार्थी से पूछा है कि झारखंड में उसे पूरी तरह से कैसे लागू किया जा सकता है। मामले में अगली सुनवाई 23 सितंबर को निर्धारित की गई है। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से अदालत को बताया गया कि जिलों में इसके लिए व्यवस्था की गई है और इलाज भी किया जा रहा है। इसे ...