बोकारो, नवम्बर 27 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। राज्य की अबुआ सरकार जनता की हर समस्या को दूर करने और उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उक्त बातें सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद व मद्द निषेद मंत्री योगेंद्र प्रसाद गुरुवार को हिन्दुस्तान के साथ बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि बिना किसी परेशानी के सभी अधिकार लोगों तक पहुंचे, और इसी उद्देश्य के साथ राज्यभर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जहां लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस तरह के शिविरों का आयोजन कर जनता की समस्याओं को समझने और उन समस्याओं का त्वरित समाधान करने का बेहतर प्लेटफॉर्म चुना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...