हरिद्वार, जून 15 -- चारधाम यात्रा और यात्रा सीजन के दौरान प्रदेशभर में बिगड़ती व्यवस्थाओं को लेकर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने प्रेस को जारी अपने बयान में कहा कि उत्तराखंड सरकार के सारे दावे कागजों तक सीमित रह गए हैं और हरिद्वार प्रशासन केवल बैठकों की खानापूर्ति में लगा है। अमन गर्ग ने कहा कि तीर्थनगरी में इन दिनों भीषण जाम, बिजली-पानी की किल्लत और बेतरतीब यातायात से आम जनता और श्रद्धालु दोनों ही परेशान हैं। उन्होंने केदारनाथ यात्रा के दौरान हुई पांचवीं हेलीकॉप्टर दुर्घटना को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। कहा कि पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर है, लेकिन सरकार अब भी अपने चहेते हेली सेवा संचालकों को संरक्षण देने में लगी है। डीजीसीए की गाइडलाइंस को यदि सख्ती से लागू किया जाए, त...