रामगढ़, जुलाई 5 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि करमा प्रोजेक्ट में अवैध माइनिंग में चाल धसने से चार लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की सूचना पर सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर शनिवार को रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान वे मृतक और घायलों के परिजनों से मिले। मौके पर राजीव जायसवाल ने कहा ने कि इस घटना के लिए सीधे तौर पर दोषी राज्य सरकार है। राज्य सरकार के संरक्षण में ही इस तरह के अवैध कारोबार फल फूल रहा हैं। हेमंत सरकार राज्य की खनिज संपदा को लूटने में पूरी तरह व्यस्त है। जिससे झारखंडी जनमानस पूरी तरह त्रस्त है और उन्हें इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच हो कि कैसे इस तरह के अवैध उत्खनन हो रहा हैं। इस तरह के अवैध कारोबार मे...