धनबाद, नवम्बर 12 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में न्यू टाउन हॉल में मंगलवार को खनिज संपदाओं के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन को रोकने के उद्देश से जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक की गई। बैठक में डीसी ने अवैध खनन तथा उससे हो रही लॉ एंड ऑर्डर की समस्या की समीक्षा की। उन्होंने कोयले के परिवहन में प्रयोग किया जा रहे वाहनों में लगे व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम का इंटीग्रेशन राज्य सरकार के पोर्टल से करने का निर्देश दिया, जिससे राज्य सरकार को भी यह जानकारी रहे कि कितनी गाड़ियां खदानों में चल रही हैं और डिस्पैच चालान का अनुपालन सुनिश्चित हो रहा है या नहीं। डीसी ने सभी एरिया जीएम को अपने-अपने क्षेत्र में 5 से 10 एकड़ वह भी डंप या प्रयोग में नहीं रहनेवाली जमीन को चिह्नित करने का दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी जमीन को चिह्नित...