रांची, अक्टूबर 14 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के 13वें महाधिवेशन में गठित केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक 15 अक्तूबर को हरमू के सोहराई भवन में होगी। पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बैठक का नेतृत्व करेंगे। बैठक में संगठनात्मक कार्यक्रमों को गति देने, घाटशिला उपचुनाव समेत बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की भूमिका और सदस्यता अभियान पर चर्चा होगी। सभी जिला अध्यक्षों, सचिवों, महानगर अध्यक्षों और संयोजकों को बैठक में बुलाया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संगठन को निचले स्तर तक सक्रिय करने और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश देंगे। बैठक के दौरान राजनीतिक परिस्थितियों पर गहन मंथन होगा। बैठक में झारखंड की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर विचार-विमर्श होगा। घाटशिला विधा...