रांची, जुलाई 2 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों और पुलों निर्माण की गुणवत्ता के लिए तीन अहम योजनाओं के अंतर्गत निरीक्षण दलों का गठन किया गया है। इसे तकनीकी जांच कर चार जुलाई तक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनाओं, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण और मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत दर्जनों परियोजनाओं की जांच शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह की समीक्षा बैठकों में ससमय और गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश दिए जाते हैं। इसी इस आलोक में गुणवत्ता, तकनीकी और समयबद्धता के लिए अलग-अलग निरीक्षण टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक प्रमंडल में एक नोडल अधिकारी (सहायक अभियंता) भूमिका में होंगे। निरीक्षण दल 7 ...