बोकारो, अगस्त 10 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने गोमिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आए ग्रामीणों से मुरुबंदा स्थित आवास में रविवार को मुलाकात की। मुलाकात के दौरान गोमिया विधानसभा क्षेत्र के गोमिया, पेटरवार और कसमार प्रखंड के विभिन्न गांवों से आये लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं, सुझावों और शिकायतों से मंत्री को अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने लोगों की विभिन्न समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना साथ ही उन्होंने कई महत्वपूर्ण मामलों पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित सभी परेशानियों का समाधान करने के आवश्यक निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि सेवा और समर्पण की भावना के साथ जन-जन की समस्याओं का समाधान करने के लिए हम कृत संकल्पित हैं। सभी समस्याओं क...