मुंगेर, अप्रैल 27 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। डा.अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को सदर प्रखंड की जानकी नगर पंचायत के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला में सरकार आपके द्वार -सह- विशेष विकास शिविर का आयोजन डीएम अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस अवसर पर डीएम ने उपस्थित ग्रामीणों को जहां उनके लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से दिए जा रहे लाभों की जानकारी दी, वहीं कई लाभुकों के बीच राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों का वितरण किय। साथ ही स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र में महिला की गोद भराई भी डीएम की ओर से किया गया। मौके पर एसडीओ सदर शैलेंद्र कुमार, उप निदेशक सांख्यिकी आनन्द प्रकाश, स्थानीय मुखिया सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि राज्य सरक...