चंदौली, जुलाई 30 -- चंदौली। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के संबंध में बैठक हुई। इसमें इस योजना के तहत चल रही गतिविधियों और प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। इस दौरान चेताया कि राज्य सरकार की योजनाओं में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। लंबित आवेदन की स्थित में जनपद की रैकिंग खराब नहीं होनी चाहिए। अन्यथा संबंधित बैंक के विभागीय उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। हर हाल में सभी पात्रों को योजना का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने सभी बैंक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि पात्र युवाओं की ऋण पत्रावलियों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र स्वीकृत किया जाए। किसी भी पत्रावली को निरस्त करते समय उसका स्पष्ट कारण दर्ज करना अनिवार्य होगा...