रुद्रपुर, अप्रैल 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सहकारी समिति कर्मचारी यूनियन ने सरकार द्वारा लागू की गई उत्तराखंड बहुउद्देशीय प्रारम्भिक कृषि ऋण समिति कर्मचारी केन्द्रीयत सेवा नियमावली 2025 के विरोध में रविवार को बगवाड़ा स्थित मंडी समिति परिसर में महापंचायत की। महापंचायत में उपस्थित कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सरकार ने नियमावली को बिना कर्मचारी संगठनों के सुझावों के कैबिनेट से पारित कर लागू कर दिया है। यह नियमावली समिति सचिवों, कर्मचारियों और समितियों के हितों के विपरीत है। कर्मचारियों ने नियमावली का बहिष्कार करते हुए मांग की कि कर्मचारियों एवं समितियों के सुझावों को सम्मिलित कर नियमावली में संशोधन किया जाए। अन्यथा संगठन अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर जाने को बाध्य होगा। कर्मचारियों ने बताया कि वर्ष 2022 में सेवा नियमावली को प्रथम बार सार्वज...