घाटशिला, नवम्बर 4 -- मुसाबनी, संवाददाता। राज्य सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कहीं नजर नहीं आता, गांवों में पेयजल की समस्या है। कहीं बिजली नहीं है, सड़कों की स्थिति काफी जर्जर है, कागज पर और सभा में विकास दिखाया जा रहा है, लेकिन विकास कहां है ये बड़ा सवाल है। यह बातें सोमवार को भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के समर्थन में उनके पिता व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मुसाबनी नंबर एक गोड़पाड़ा में कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के साथ बैठक में कहीं। शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई इस अवसर पर चंपाई ने हेमंत सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मंईयां सम्मान योजना सफल नहीं हो पा रही है। उन्होंने महिलाओं से पूछा कि महिलाओं को क्या मंईयां सम्मान का पैसा मिल रहा है, काफी महिलाओं ने कहा कि हमें मंईयां सम्मान की राशि नहीं मिल रही है। इसके सा...