सीवान, अगस्त 27 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। युवा जदयू ने उन्नति के बीस साल युवा संवाद कार्यक्रम के तहत आईबी में मंगलवार को प्रेस वार्ता की। मौके पर युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने युवाओं के लिए सरकार द्वारा किए गए कार्यों व योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य ने शिक्षा, खेल व रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। 2005 में राज्य का शिक्षा बजट 4,366 करोड़ रुपये था,जो बढ़कर 2025-26 में 76,954 करोड़ रुपये हो गया। वर्तमान में बिहार सरकार अपने बजट का करीब 22 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि यह कदम युवाओं के भविष्य को सुरक्षित बनाने व उनके लिए नए अवसरों के द्वार खोलने वाला है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत उच्च शिक्षा प्राप्त करने ...