रामगढ़, जुलाई 1 -- गोला, निज प्रतिनिधि। सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता राज्य सभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ हैं। उनका इलाज दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में चल रहा है। शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा के ग्रामीणों समेत झामुमो के कार्यकर्ता एकजुट होकर अपने-अपने धर्म स्थलों पर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। सोमवार को झामुमो नेता सह वृद्ध सेवा समिति के अध्यक्ष राज किशन त्रिपाठी ने बरलंगा के लुकैयाटांड़ स्थित कुल देवता परचांडू बाबा मंदिर में पूजा अर्चना कर माथा टेका और पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु बाबा शिबू सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान पुरोहित की ओर से वैदिक मन्त्रोच्चार से विधिवत पूजा अर्चना कर शिबू सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की गई। राजकिशन ने कहा कि बाबा...