कौशाम्बी, मार्च 5 -- बाइक खरीदने की पार्टी करने ढाबा गए युवकों ने चंदौली की राज्यसभा सदस्य दर्शना सिंह के काफिले में शामिल गाड़ी पर पथराव कर दिया। इससे गाड़ी का शीशा टूट गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उनका चालान कर दिया गया है। एक अन्य की तलाश की जा रही है। कोखराज थाना क्षेत्र के अहिरारा गांव निवासी अजय पुत्र दयाराम ने हाल ही में एक बाइक खरीदी। सोमवार की रात वह अपने चार दोस्तों के साथ इसकी पार्टी करने ककोढ़ा स्थित ढाबे पर गया। आरोप है कि पार्टी के बाद युवकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। ढाबा कर्मचारियों ने विरोध किया तो युवकों ने पथराव कर दिया। इसी बीच राज्यसभा सदस्य का काफिला वहां पहुंच गया। युवकों ने काफिले में शामिल चार पहिया वाहन पर भी पत्थर मारे। जिससे उसका शीशा टूट गया। आरोपी युवक...