कुशीनगर, दिसम्बर 18 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। राज्यसभा सांसद कुंवर आरपीएन सिंह ने बुधवार को सदन में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से कुशीनगर में गल्फ काउंसिल कोऑपरेशन अप्रूव्ड मेडिकल सेंटर एसोसिएशन का केन्द्र स्थापित करने की मांग रखी। कहा कि इसकी स्थापना पूर्वांचल व बिहार के श्रमिक कामगारों के लिए वरदान साबित होगी। क्योंकि विदेश जाने के लिए गमका द्वारा मेडिकल जांच अनिवार्य होता है। चूंकि कुशीनगर पूर्वांचल व पश्चिमी बिहार के लीगों के लिए केंद्र बिंदु है। यहां अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट व पासपोर्ट कार्यालय भी उपलब्ध है। राज्यसभा सांसद श्री सिंह ने कहा कि पूर्वांचल व पश्चिमी बिहार के कामगार अपने परिवार का भरण पोषण के लिए खाड़ी देशों में जाते हैं। उन्होंने बताया कि 2021 से 2024 के बीच केंद्रीय इमिग्रेशन सेंटर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अकेले उत्...