आदित्यपुर, सितम्बर 1 -- गम्हरिया। राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय में वर्ग कक्ष, चहारदीवारी एवं शौचालय निर्माण की मांग को लेकर झामुमो आदित्यपुर नगर अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान एवं जिला संगठन सचिव अमृत महतो के नेतृत्व में सांसद जोबा मांझी को पत्र सौंपा गया है। प्राचार्य मिठाई लाल यादव ने बताया कि विद्यालय में करीब 15 सौ बच्चे अध्ययनरत हैं। किंतु वर्ग कक्ष एवं शौचालय के अभाव में शिक्षण व्यवस्था पर असर पड़ रहा है। चहारदीवारी के अभाव में विद्यालय असुरक्षित है। सांसद ने उपायुक्त को तत्काल शौचालय निर्माण का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि अन्य समस्याओं को जल्द दूर स्थाओं को शीघ्र दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...