प्रयागराज, सितम्बर 11 -- प्रयागराज के कोषागार में रखी गईं पुरातात्विक महत्व के सिक्के और अभिलेखों को राज्य संग्रहालय लखनऊ भेजा जाएगा। इसके लिए क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी की ओर से जिला प्रशासन को पत्र भेजा गया है। जिसके बाद अभिलेखागार को पत्र भेजा जा रहा है। क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र यादव की ओर से जारी पत्र एडीएम सिटी सत्यम मिश्र के कार्यालय में आया है। जिसमें क्षेत्रीय पांडुलिपि अधिकारी को सम्बोधित कर लिखा है कि कोषागार में रखे गए सिक्कों और अभिलेखों को राज्य संग्रहालय लखनऊ भेजने का प्रबंध किया जाना है। कलक्ट्रेट कोषागार में अष्ठधातु की एक प्रतिमा है। अफसरों का कहना है कि यह प्राचीनकाल की है। इसके अलावा कुछ अभिलेख हैं। इनकों भेजने के लिए अगर जिलाधिकारी की ओर से निर्देश दिया जाएगा तो सामान भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की...