चतरा, फरवरी 16 -- चतरा, संवाददाता। मंत्री संजय प्रसाद यादव श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग तथा उद्योग विभाग झारखण्ड सरकार का शनिवार को चतरा आगमन हुआ। उनके आगमन पर उपायुक्त रमेश घोलप ने आभार प्रकट करते हुए पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात मंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त, चतरा की उपस्थिति में महाप्रबंधक, एनटीपीसी, मगध, संघ मित्रा, आम्रपाली, चन्द्रगुप्त, अशोका, पूर्णाडीह एवं संबंधित निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधिगण, रैयत, समेत अन्य संबंधित के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने परियोजना क्षेत्र में चलने वाले वाहनों, खनिज, परियोजनाओं में कार्य करने वाले कर्मी, रैयतों को पुनर्वास एवं पुन: स्थापन के तहत मुआवजा भुगतान, कर्मियों को मिलने वाले लाभ, कितने मजदूर कार्य कर रहे हैं, कितने मजदूर स्थानीय ह...