प्रयागराज, नवम्बर 24 -- राज्य शिक्षा संस्थान एलनगंज के नवनियुक्त प्राचार्य और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्रभारी प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान प्रभारी प्राचार्य और नवनियुक्त बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने राजेन्द्र प्रताप को कार्यभार सौंपा। चंदौली निवासी 1995 बैच के पीईएस अधिकारी राजेन्द्र प्रताप ने यूपी कॉलेज वाराणसी से उच्च शिक्षा पूरी की है। वह प्रयागराज में जिला विद्यालय निरीक्षक, एडी बेसिक, डीडीआर, यूपी बोर्ड मुख्यालय में अपर सचिव प्रशासन, शिक्षा निदेशालय में उप शिक्षा निदेशक सेवाएं सहित अन्य पदों पर रह चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...