मऊ, सितम्बर 17 -- मऊ, संवाददाता। साहित्य चेतना समाज की इकाई की बैठक संस्था के अध्यक्ष बालकृष्ण ठरड के औद्योगिक आस्थान स्थित प्रतिष्ठान पर बुधवार को सम्पन्न हुआ। इसमें संस्था के उपाध्यक्ष शिक्षक शिवाकान्त सिंह को शिक्षक दिवस के अवसर पर लखनऊ में राज्य शिक्षक पुरस्कार से पुरस्कृत किए जाने पर प्रसन्नता प्रकट किया गया। साथ ही साथ संस्था की तरफ से उन्हें अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष बालकृष्ण ने बताया कि जिले के कोपागंज विकास खण्ड के उच्च प्राथमिक विद्यालय भरथिया कादीपुर में अध्यापक शिवाकान्त सिंह अपनी सेवा के प्रारंभ से ही अपने कार्य के प्रति पूरी निष्ठा, लगन और ईमानदारी से समर्पित रहे। इनके सम्मान से साहित्य चेतना समाज परिवार का भी गौरव बढ़ा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्थ...