मैनपुरी, सितम्बर 13 -- विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बड़ेरी के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार को शिक्षक दिवस पर लखनऊ में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह द्वारा राज्य अध्यापक पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार मिलने के बाद प्रधानाध्यापक ने बीएसए दीपिका गुप्ता से मुलाकात की। इस दौरान बीएसए ने भी उन्हें सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक को अब तक एक दर्जन विभिन्न पुरुस्कार मिल चुके हैं। नगर पंचायत ज्योति खुड़िया निवासी दिनेश कुमार की नियुक्ति वर्ष 2002 में बरनाहल ब्लाक क्षेत्र के ग्राम कसौली पाठशाला में हुई थी। इन दिनों वह विद्यालय प्राथमिक विद्यालय बड़ेरी में पढ़ा रहे हैं। पाठशाला की संख्या 72 से बढ़कर 162 हो गई है। प्रधानाध्यापकों के प्रयासों से विद्यालय का भौतिक परिवेश हरा भरा एवं सुंदर है। बच्चों का जुड़ाव पर्यावरण के प्रति जुड़ गया है। विद्याल...