बिजनौर, मार्च 3 -- बिजनौर। जिले में राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए अध्यापक रुचि नहीं ले रहे हैं। जिले में अभी तक मात्र पांच अध्यापकों ने राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन किया है। 3 मार्च आवेदन की अंतिम तिथि है। अभी आवेदन की तिथि बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। जिले में राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए शिक्षक-शिक्षिकाएं आवेदन कर रहेहैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मार्च थी। इससे पहले भी आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। जिले में अभी तक राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए पांच अध्यापक और अध्यापिकाओं ने आवेदन किया है। इससे प्रतीत होता है कि अध्यापक राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए रुचि नहीं ले रहे हैं। राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए रचना कपूर उच्च प्राथमिक विद्यालय नंगली छोईया, मोहम्मद शाहदिल नईम उच्च प्राथमिक विद्यालय चांदानंगली, सुनील कुमार प्राथमिक विद्यालय स्योहार...