देवघर, अप्रैल 10 -- देवघर,प्रतिनिधि। स्थानीय निजी स्कूल के सभागार में बुधवार को हैंडबॉल के राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बालिका खिलाड़ियों के बीच प्रमाण-पत्र वितरण किया गया। मौके पर डिस्ट्रिक्ट हैंडबॉल एसोसिएशन देवघर के मुख्य संरक्षक डॉ. जेसी राज, अध्यक्ष नवीन शर्मा और संत माइकल एंग्लो विद्यालय महगामा के प्रधानाचार्य बीजुके द्वारा राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर 47 वें जूनियर गर्ल्स नेशनल में खेलने वाली त्रुशा कुमारी,आयुषी शंकर, साक्षी भारद्वाज और लक्ष्मी कुमारी सहित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली खिलाड़ी आस्था कुमारी, प्रियांशी कुमारी,अदिति कुमारी,सैमी कुमारी, आर्या,शांभवी कुमारी,खुशी कुमारी,तृप्ति कुमारी सहित ...