मेरठ, अप्रैल 21 -- नोएडा के दादरी में खेली जा रही राज्य सब जूनियर वुशू चैंपियनशिप में मेरठ की टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में गौतम बुध नगर की टीम ओवरऑल विजेता रही। प्रतियोगिता में 25 जिलों के 350 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिला वुशू एसोसिएशन के सचिव अजय शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश वुशू एसोसिएशन के तत्वावधान में गौतमबुद्ध नगर वुशू एसोसिएशन की ओर से 18 से 20 अप्रैल तक दादरी के धूम मानिकपुर गांव स्थित नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन (एनसीपीई) में 25वीं राज्य सब-जूनियर वुशू चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के ताओलू वर्ग में गौतमबुद्ध नगर ने पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर मेरठ व तीसरे स्थान पर लखनऊ रहा है। वहीं, सांडा वर्ग में मेरठ ने बाजी मारी। बागपत ने दूसरा और आगरा ने तीसरा स्था...