धनबाद, जुलाई 30 -- कतरास, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने झारखंड सरकार द्वारा हाल ही में पारित राज्य विश्वविद्यालय विधेयक-2025 का विरोध किया है। परिषद का मानना है कि इस विधेयक के माध्यम से विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है, जो संविधान की मूल भावना एवं संघीय ढांचे के प्रतिकूल है। छात्र नेता शुभम हजारी ने इस मामले को लेकर चिटाही में विधायक शत्रुघ्न महतो को एक ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार अपना इरादा नहीं बदलती है तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन का रुख अख्तियार करेगी। उन्होंने कहा कि विधेयक में राज्यपाल के अधिकारों को कम करते हुए कुलपति, प्रति-कुलपति एवं अन्य पदों की नियुक्ति का अधिकार राज्य सरकार को देने का जो प्रावधान किया गया है, वह शिक्षा व्यवस्था की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। उन्हो...