प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 3 -- प्रतापगढ़। जिले की रानीगंज विधानसभा के विधायक डॉ. आरके वर्मा ने सोमवार को विधानसभा के बजट सत्र में राज्य विश्वविद्यालय प्रयागराज में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ यूपी के 24 राज्य विश्वविद्यालय ऐसे हैं जिनके कुलपति लगातार विश्वविद्यालय अधिनियमों की अनदेखी कर रहे हैं। नियम विरुद्ध अयोग्य शिक्षकों का चयन किया जा रहा है। योग्य लोगों का प्रमोशन रोक दिया जा रहा है, इससे शिक्षकों का मनोबल लगातार गिरता जा रहा है। कई योग्य प्रोफेसर ऐसे हैं जो कोर्ट से आदेश लेकर आए है लेकिन उन्हें प्रोफेसर नहीं बनाया जा रहा है। विधायक ने एक-एक बिंदु पर इंगित करते हुए निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने आयुष्मान मरीजों के बेहतर इलाज की भी मांग उठाई। उन्होंने कह...