प्रयागराज, जुलाई 14 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय में प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा मंगलवार को दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 से 4 बजे के मध्य होगी। इस परीक्षा में स्नातक और परास्नातक स्तर की कुल 900 सीटों के लिए दो हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इनमें 600 सीटें स्नातक और 300 सीटें परास्नातक पाठ्यक्रमों में हैं। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे प्रवेशपत्र के साथ वैध पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाएं। विश्वविद्यालय प्रशासन का प्रयास है कि परीक्षा के 24 से 48 घंटे के भीतर परिणाम घोषित कर दि...