शाहजहांपुर, जनवरी 16 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज को राज्य विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने पर कॉलेज के शिक्षक स्टाफ ने मुमुक्षु शिक्षा संकुल के अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती को सरोपा पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में शिक्षकों ने इस उपलब्धि को जनपद के लिए महत्वपूर्ण बताया। इतिहास विभागाध्यक्ष डा विकास खुराना ने कहा कि ब्रिटिशकाल में शाहजहांपुर शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी था, लेकिन बाद के वर्षों में शिक्षा स्तर में गिरावट आई। राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना से जनपद को शैक्षणिक पहचान मिलेगी। वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डा आदर्श पांडे ने कहा कि इससे शिक्षकों के शोध कार्यों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवसर मिलेगा। हिंदी विभागाध्यक्ष डा श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रयास समाज को दि...