प्रयागराज, अप्रैल 14 -- प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों के शैक्षिक सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर (दूसरा, चौथा, छठवां, अठवां और दसवां) की परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो गई है। परीक्षाएं मई से प्रस्तावित हैं। बीएड पाठ्यक्रम को छोड़कर सभी कोर्स के संस्थागत, भूतपूर्व और बैक पेपर परीक्षार्थियों की भी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सम सेमेस्टर के लिए तकरीबन 4.5 लाख विद्यार्थी अलग-अलग कोर्स में पंजीकृत हैं। राज्य विवि की ओर से जारी सूचना के मुताबिक परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल है और परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि समय सीमा के भीतर परीक्षा फॉर्म न भरने की स्थिति में विद्यार्...