प्रयागराज, नवम्बर 16 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश 2025 (लेवल-2) के लिए दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। जिसमें लगभग 250 सीटों पर चयन किया जाना है। कुल 24 विषयों के लिए यह प्रक्रिया विश्वविद्यालय परिसर में संपन्न होगी। पहले दिन 17 नवंबर को वाणिज्य, रक्षा एवं रणनीति अध्ययन, सामाजिक कार्य, समाजशास्त्र और गृह विज्ञान विषयों के अभ्यर्थियों का दस्तावेज़ सत्यापन व साक्षात्कार आयोजित होगा। 18 को प्राचीन इतिहास, अर्थशास्त्र और अंग्रेज़ी, जबकि 19 को संस्कृत, मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास तथा भूगोल विषयों के लिए इंटरव्यू होंगे। 20 को राजनीति विज्ञान और हिंदी, भौतिक विज्ञान विषयों की प्रक्रिया निर्धारित है। 21 को रसायन विज्ञान, गणित, वनस्पति विज्ञ...