नई दिल्ली, जुलाई 26 -- पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने शनिवार को कहा कि वह राज्य विश्वविद्यालयों पर अंतिम अधिकारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे। बोस ने राजभवन में संवाददाताओं से कहा कि यह एक ऐसा मुद्दा है जिस पर स्पष्टीकरण की जरूरत है। कुलाधिपति की भूमिका क्या है और सरकार की भूमिका क्या है? यह तय करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया जाएगा कि राज्य विश्वविद्यालयों पर अंतिम अधिकार किसके पास है? दरअसल, राज्य के उच्च शिक्षा क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा के लिए राजभवन में कुलपतियों के साथ हुई बैठक के बाद यह कदम उठाया गया। बैठक में नौ कुलपतियों ने भाग लिया, जबकि अधिकांश अनुपस्थित रहे। बैठक में शामिल न होने वाले कई कुलपतियों ने दावा किया कि उन्हें उच्च शिक्षा विभाग की ओर से अवरोधों का सामना करना पड़ा। कुछ ने अपनी अनुपस्थि...