प्रयागराज, नवम्बर 11 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय में मंगलवार 'योग विज्ञान एवं योग चिंतनशाला' की स्थापना की गई। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने पीजी डिप्लोमा इन योग साइंस, योग चिकित्सा केंद्र, योग ओपीडी तथा महर्षि पतंजलि योग क्लब का उद्घाटन किया। वर्तमान सत्र में पीजी डिप्लोमा इन योग साइंस का कोर्स का शुभारंभ हुआ। मुकेश द्विवेदी ने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि यह एक जीवन दर्शन है। जो शरीर, मन और आत्मा को संतुलित करता है। उन्होंने योग आसन, प्राणायाम, ध्यान, योग निद्रा और सूर्य नमस्कार के माध्यम से संपूर्ण स्वास्थ्य प्राप्त करने के उपाय भी बताए। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने योग चिंतनशाला की स्थापना को 'स्वस्थ भारत, सशक्त भारत और विकसित भारत' की दिशा में एक प्र...