प्रयागराज, जनवरी 27 -- प्रयागराज। प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय में सोमवार को देश का 77वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने ने संविधान के मूल मूल्यों-स्वतंत्रता, समानता, न्याय और बंधुत्व-को आत्मसात करने का आह्वान करते हुए युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। कुलानुशासक प्रो. राजकुमार गुप्त ने अनुशासन और सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला, वहीं कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो. विवेक कुमार सिंह ने भारतीय सांस्कृतिक विरासत और लोकतांत्रिक परंपराओं की महत्ता पर जोर दिया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, नाट्य प्रस्तुति, काव्य-पाठ और लोक-संस्कृति आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें राष्ट्रीय ए...