प्रयागराज, जुलाई 14 -- प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय (पीआरएसयू) ने पारंपरिक पाठ्यक्रमों की फीस में बड़ी कटौती कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 से बीएससी, बीए, एमए, एमएसडब्ल्यू जैसे पाठ्यक्रमों की फीस में लगभग 50% तक की कमी की है। बीएससी की फीस को 15,860 प्रति सेमेस्टर से घटाकर 5780 रुपये प्रति सेमेस्टर कर दिया है, वहीं बीए की फीस 7900 से घटाकर 4280 रुपये प्रति सेमेस्टर की गई है। इसी तरह एमए और एमएसडब्ल्यू की फीस 9300 से घटाकर 5280 रुपये प्रति सेमेस्टर की गई है। एमकॉम की फीस भी 12300 से घटाकर 10680 रुपये प्रति सेमेस्टर की गई है। डीन विवेक कुमार सिंह ने बताया कि यह निर्णय छात्रों के हित में लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...